तमिलनाडु, पद्दुचेरी में फेंजल का कहर नवभारत टाइम्स सहित अधिकतर अखबारों की सुर्खी है। हिन्दुस्तान लिखता है- फेंजल से भारी बारिश, रनवे पर उतर रहा विमान हवा में लहराया। अमर उजाला की खबर है- फेंगल से पुद्दुचेरी में भारी बारिश, तीस साल का रिकॉर्ड टूटा।
ब्रिक्स करेंसी पर डोनल्ड ट्रंप की चेतावनी, उत्पादों पर लगाएंगे सौ प्रतिशत आयात शुल्क दैनिक जारगण की सुर्खी है। वहीं राजस्थान पत्रिका ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की टिप्पणी प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- भारत डॉलर में व्यापार से हटने के खिलाफ है, चाहता है रुपये की मजबूती।
प्रधानमंत्री ने साइबर अपराधों पर जताई चिंता, कहा- विकसित भारत के दृष्टिकोण अनुरूप अपने को ढाले पुलिस। जनसत्ता ने यह खबर अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।
देश में अब हर चौथा शेयर निवेशक महिला, कुल साढ़े दस करोड़ में ढाई करोड़ महिलाएं दैनिक भास्कर ने यह खबर आकंडों सहित प्रकाशित की गयी है।
निर्माण श्रमिकों को फिर आर्थिक योजना का लाभ मिलेगा। हिन्दुस्तान की खबर है- पत्र लिखता है- एलजी ने निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी।
साल में दो बार टीका लगवाने से रूकेगा एचआईवी संक्रमण। अमरीका, कनाडा और यूरोप में पहले से मिल रहा लेनाकापावीर टीका- अमर उजाला की सुर्खी है।