insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 20 July 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 20 जुलाई 2025

सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने पर प्रर्वतन निदेशालय द्वारा गूगल और मेटा को नोटिस दिए जाने को दैनिक जागरण सहित अधिकतर अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- सट्टेबाजी ऐप की गंभीर वित्तीय अपराधों को लेकर चल रही है जांच।

नवभारत टाइम्‍स की पहली खबर है- दिल्‍ली में पहली बार महिला कांवडियों के लिए पिंक कैंप। पत्र ने इसे बराबरी की यात्रा बताते हुए लिखा है इन कैंप में महिला कांवडियों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है।

हिन्‍दुस्‍तान की खास खबर है कि भोजन थाली से आजकल फाइबर नदारद हो रहा है- पत्र ने इसे चिंताजनक बताते हुए लिखा है- बिगडती जीवन शैली और जंक फूड का चलन इसका मुख्‍य कारण है।

दैनिक भास्‍कर की खबर है- मॉनसून शिफ्ट राजस्‍थान में अब दोगुनी वर्षा, मेघालय, असम सूखे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *