insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 22 May 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 22 मई 2025

कल रात दिल्‍ली एनसीआर में आये तूफान और बारिश की खबर आज सभी समाचार पत्रों ने सचित्र प्रकाशित की है। अमर उजाला लिखता है- आंधी-बारिश के साथ पडे़ ओले। दिल्‍ली, गाजियाबाद, नोएडा में कई जगह बिजली आपूर्ति हुई बाधित। दैनिक भास्‍कार की खबर है- दिल्‍ली- एनसीआर में 79 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- तूफानी हवाओं ने मचाया तांडव। कई जगह पेड़-खंभे उखडे़। ट्रेन, मेट्रो और उडाने प्रभावित।

छत्तीसगढ में माओवादी बसव राजू के मारे जाने की खबर अधिकतर अखबारों ने प्रकाशित की है। दैनिक जागरण लिखता है- डेढ करोड़ इनामी कुख्‍यात बसव राजू सहित 27 माओवादी मारे गये, एक जवान बलिदान।

प्रधानमंत्री मोदी आज देश को समर्पित करेंगे 103 अमृत भारत स्‍टेशन, राजस्‍थान के बीकानेर से देशभर के शहरों को देंगे सौंगात। अमर उजाला सहित सभी अखबारों में है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 750 तीर्थ यात्रियों का चयन, लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है यात्रा, जून में होगी शुरू और अगस्‍त तक जारी रहेगी।

जनसत्ता की खबर है। बढ़ती दहाड़ एशियाई शेर 32 फीसदी बढे, गिर के साथ सौराष्‍ट्र के 11 जिलों तक फैले- राजस्‍थान पत्रिका की खबर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *