insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 22 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 22 नवंबर 2024

प्रधानमत्री नरेन्‍द्र मोदी को गयाना और डोमिनिका के सर्वोच्‍च सम्‍मान प्रदान करने को सभी समाचार पत्रों ने सचित्र प्रकाशित किया है। लोकसत्‍य ने सुर्खी दी है- प्रधानमंत्री बोले यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्‍मान है। हर‍िभूमि लिखता है- कैरिकॉम देशों के साथ अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध भारत।

रूस ने यूक्रेन के शहर निप्रों को निशाना बनाकर कल रात अंतर महाद्वीपीय मिसाइल दागी- ये ख़बर नवभारत टाइम्‍स सहित कई अखबारों ने सचित्र प्रकाशित की है। दैनिक जागरण ने अपने पहले पृष्‍ठ पर दिया है, यूक्रेन का दावा रूस ने ICBM दागी। वहीं, पुतिन ने कहा- मध्‍यम दूरी की नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।

बच्‍चों को इंटरनेट मीडिया के गलत प्रभावों से बचाने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की संसद में बिल पास होने पर राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- ऑस्‍ट्रेलिया की संसद में दुनिया का अपनी किस्‍म का पहला विधेयक पेश।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *