insamachar

आज की ताजा खबर

newspaper Hindi – 24 August 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 24 अगस्त 2025

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह कहना कि‍ दुनिया के विकास में भारत का 20 प्रतिशत योगदान, साल के अंत तक हमारी चिप, अंतरिक्ष स्‍टेशन भी जल्‍द होगा अमर उजाला सहित सभी अखबारों में है। जनसत्‍ता ने उनके इस कथन को दिया है विकसित भारत बनाने के लिए सुधार जारी रखेंगे।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की यह टिप्‍पणी कि‍ किसानों के हितो से कोई समझौता नहीं होगा दैनिक जागरण में है पत्र आगे लिखता है- अमरीका से व्‍यपार वार्ता में खींची गई लक्ष्‍मण रेखा।

अनिल अंबानी के परिसर पर सीबीआई के छापों की खबर राष्‍ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों में है। पंजाब केसरी लिखता है- अनिल अंबानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ी।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का यह कहना कि देश में स्‍मार्ट शहर ही नहीं स्‍मार्ट विलेज भी बनेंगे हरि भूमि है।

मोबाइल के लगातार बढते चलन पर दैनिक भास्‍कर ने चिंता जताते हुए लिखा है- दिखावे का अजीबो गरीब मेल शुरू हो गया है मोबाइल हाथ में इंसान जेब में हम मोबाइल को नहीं वह हमें चला रहा है और बच्‍चों का बचनपन तो मोबाइल निगल ही रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *