insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 26 September 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 26 सितम्बर 2024

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं का जबरदस्‍त उत्‍साह आज के अधिकांश समाचार पत्रों के मुख पृष्‍ठ पर है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- बाधांए हारी… जोश जीता…निर्भय होकर वोटिंग के लिए उमडे लोग। जनसत्‍ता ने लिखा है- सोलह देशों के राजनयिक बने शांतिपूर्ण चुनाव के गवाह।

वहीं, दैनिक जागरण के शब्‍द हैं- विश्‍व ने देखा लोकतंत्र का उत्‍सव। भारत – चीन संबंध एशिया के भविष्‍य के लिए महत्‍वपूर्ण।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान नवभारत टाइम्‍स में है। न्‍यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा-चीन बॉर्डर पर गश्‍त से जुडी दिक्‍कतें अभी कायम। देश के किसी भी हिस्‍से को पाकिस्‍तान नहीं कह सकते, यह क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ।

कर्नाटक हाई कोर्ट के न्‍यायाधीश की बेंगलुरु के एक हिस्‍से को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर सुप्रीम कोर्ट की न्‍यायाधीशों और वकीलों को सलाह- अमर उजाला सहित कई अखबारों में है। शीर्ष न्‍यायालय ने कहा- कर्तव्‍य पालन में व्‍यक्तिगत पूर्वाग्रह नहीं झलकने चाहिए।

दिल्‍ली में प्रदूषण से जंग को हिन्‍दुस्‍तान ने सुर्खी बनाया है। सम-विषम और वर्क फ्रॉम होम की तैयारी। दिल्‍ली सरकार ने विन्‍टर एक्‍शन प्‍लान की घोषणा की। वायु प्रदूषण के हॉट स्‍पॉट की निगरानी पहली बार ड्रोन से की जाएगी।

पैरासिटामॉल समेत 53 दवाइयां गुणवत्‍ता परीक्षण में फेल- देशबंधु सहित कई अखबारों में हैं, मधुमेह और हाई ब्‍लड प्रेशर की दवाओं सहित पचास से अधिक दवाएं औषधि नियामक के गुणवत्‍ता परीक्षण में फेल।

तीन भारतीय प्रबंधन संस्‍थान-आई.आई.एम. दुनिया के शीर्ष सौ संस्‍थानों में शामिल, रोजगार मुहैया कराने के लिए शीर्ष पचास में स्‍थान मिला। राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार- क्‍यू.एस. ग्‍लोबल एम.बी.ए. और बिजनेस मास्‍टर्स रैकिंग में भारतीय संस्‍थानों का बोलबाला।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *