insamachar

आज की ताजा खबर

newspaper Hindi – 27 August 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 27 अगस्त 2025

जीवन का मंत्र होना चाहिए ”स्‍वदेशी” गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह कथन अधिकतर अखबारों के मुखपृष्‍ठ पर है। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है – भारत रूकने वाला नहीं है, इसे और बेहतर बनना है। अमर उजाला के शब्‍द हैं- प्रधानमंत्री बोले, भारत ‘मेक फॉर दि वर्ल्‍ड’ की ओर बढ़ रहा है। हरिभूमि लिखता है – भारत के लिए घरेलू उद्योग और किसानों के हित सर्वोपरि।

आज से भारतीय उत्‍पादों पर पचास फीसद अमरीकी टैरिफ लगने वाला समाचार भी राष्‍ट्रीय सहारा, दैनिक ट्रिब्‍यून, वीर अर्जुन और जनसत्ता सहित कई अखबारों ने पहले पन्‍ने पर दिया है।

हरिभूमि और राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है – यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोद्योमीर जेलेंस्‍की ने रूस के साथ युद्ध समाप्‍त करने में भारत पर भरोसा जताया।

देश के अलग-अलग हिस्‍सों में हो रही तेज बारिश और भूस्‍खलन की घटनाओं पर अखबारों की नजर है। राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार – उत्तर और मध्‍य भारत में अगले कुछ दिन मूसलाधार बारिश के आसार हैं।

देशबन्‍धु ने कॉमनवेल्‍थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू के स्‍वर्ण पदक जीतने का समाचार सचित्र प्रकाशित किया है। दैनिक जागरण के खेल पन्‍ने की सुर्खी है – फिडे शतरंज विश्‍व कप गोवा में 30 अक्‍तूबर से 27 नवंबर तक आयोजित होगा। मैग्‍नस कार्लसन सहित दो सौ छह देसी-विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *