insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 28 August 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 28 अगस्त 2024

यूक्रेन की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- यूक्रेन में ‘शांति का सूर्य’ उगाने को भारत के कूटनीतिक प्रयास तेज।

कोलकाता में महिला डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन तेज होने को भी अखबारों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला ने लिखा है- बंगाल में उबाल, मुख्‍यमंत्री ममता का इस्‍तीफा मांग रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज। पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा का आज बारह घंटे का बंगाल बंद।

दिल्‍ली आबकारी नीति घोटले से जुडे भष्‍ट्राचार और मनी लॉड्रिंग मामले में बी.आर.एस. नेता के. कविता को जमानत दैनिक भास्‍कर सहित कई अखबारों में है- सुप्रीम कोर्ट की ईडी और सीबीआई को फटकार। न्‍यायालय ने कहा जांच एजेंसिया निष्‍पक्ष हों, मन मर्जी से आरोपी नहीं बना सकती।

त्‍योहारी सीजन से पहले सस्‍ती होंगी गाडियां। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- पुरानी गाडी स्‍क्रैप कराई तो नई गाडी खरीदने पर तीन प्रतिशत तक छूट देंगी कंपन‍ियां।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *