जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मुठभेड में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर सभी समाचार पत्रों के पहले पन्नें पर है। हिन्दुस्तान लिखता है- कठुआ मुठभेड में तीन आतंकी ढेर, तीन सुरक्षा कर्मी शहीद।
जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने के फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है कॉलेजियम। छह बार एसोसिएशन के अध्यक्षो की मांग पर सीजेआई ने दिया सकारात्मक संकेत।
दैनिक जागरण की सुर्खी है। इस वित्त वर्ष में सेंसेक्स चार प्रतिशत चढा, अगले एक साल में दस प्रतिशत उछाल की उम्मीद दैनिक भास्कर की खबर है।
नियमित कक्षाओं में ना जाने वालों को बोर्ड की परीक्षा की अनुमति नहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सख्ती।
जनसत्ता की सुर्खी है। भारत ने शिशु मृत्यु दर 70 फीसदी घटाई। आयुष्मान योजना ने भारत में तेजी से बदले हालात। हिन्दुस्तान ने आकडों सहित यह खबर प्रकाशित की है। राष्ट्रीय सहारा ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट दी है। पत्र लिखता है- शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भारत के प्रयास अनुकरणीय।
कटरा से कश्मीर तक 19 अप्रैल को दौडेगी वंदे भारत ट्रेन। कश्मीर को रेल से जोडने के दशकों पुराने प्रयासों को लगे पंख देशबन्धु की खबर है।