insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 29 December 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 29 दिसंबर 2024

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के कल पंचतत्‍व में विलीन होने को सभी अख़बारों ने प्रमुखता से दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा ने उन्‍हें आर्थिक सुधारों का महानायक बताया है। अमर उजाला कहता है कि- उनके अंतिम संस्‍कार के दौरान राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा, भूठान नरेश, मॉरिशस के विदेश मंत्री भी मौजूद रहें। हरिभूमि के अनुसार- संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव और अमरीकी राष्‍ट्रपति ने शोक संदेश से जताया दुख। जो-बाइडेन से उन्‍हें सच्‍चा राजनीतिज्ञ बताया।

नए साल में स्‍वदेशी एंटी ड्रोन गन से लैस होंगी सेनाएं- हिन्‍दुस्‍तान ने इसे प्रमुखता से देते हुए लिखा है- कम ऊंचाई वाले ड्रोन भी नहीं दे सकेंगे चकमा। चेन्‍नई की एक कम्‍पनी रक्षा मंत्रालय की योजना के अंतर्गत विकसित कर रही है प्रणाली।

दिल्‍ली में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर बर्फबारी-हिन्‍दुस्‍तान ने इसे सचित्र देते हुए लिखा है- एक सौ एक साल बाद दिसम्‍बर में एक दिन में हुई इतनी बारिश। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- पहाडों पर साल का सबसे भारी हिमपात, अब पड़ेगा पाला। पत्र कहता है- 31 और नए साल पर कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाइए तैयार।

दैनिक भास्‍कर की खास ख़बर है- आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े धर्मस्‍थल तिरुपति मंदिर में नए साल के उत्‍सव की तैयारी शुरू। पत्र के अनुसार- तीन लाख लोग आएंगे, ऑनलाइन टिकट से होंगे दर्शन।

पेंगोंग झील के किनारे लगी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा- दैनिक जागरण ने इसे सचित्र देते हुए लिखा है- समुद्र तल से चौदह हजार तीन सौ फिट की ऊंचाई पर स्थित ये प्रतिमा भारत की ऐतिहासिक और वर्तमान सैन्‍य शक्ति का प्रतीक है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *