insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 3 August 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 3 अगस्त 2024

दिल्‍ली कोचिंग सेंटर हादसे की सीबीआई जांच नव भारत टाइम्‍स, राष्‍ट्रीय सहारा, हिन्‍दुस्‍तान और दैनिक भास्‍कर सहित अनेक अखबारों की सुर्खी बनी है। नव भारत टाइम्‍स लिखता है- हाई कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार। दैनिक भास्‍कर लिखता है एमसीडी और पुलिस को फटकार। कोर्ट ने कहा- शुक्र है आपने पानी का चालान नहीं काटा।

नीट पेपर लीक मामले में सर्वोच्‍च न्‍यायालय का फैसला आज के अखबारों में पमुखता से है। हिन्‍दुस्‍तान ने न्‍यायालय के हवाले से लिखा है- पेपर लीक का दायरा सीमित था, नीट में धांधली नहीं, एनटीए सुधार करे। देशबन्‍धु ने इस मामले में न्‍यायालय का निर्देश दिया है- नीट यूजी परीक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया बनाए सरकार।

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के 25 मीटर महिला पिस्‍टल के फाइनल मे पहुंचने की खबर अखबारों की सुर्खी बनी है। दैनिक भास्‍कर लिखता है- आज मेडल की हैट्रिक की आस। भारतीय हॉकी टीम की ओलंपिक में 52 साल बाद ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत अखबारों ने पहले पन्‍नें पर सचित्र दी है। दैनिक ट्रिब्‍यून की टिप्‍पणी है- हॉकी में छाये साड्डे मुंडे।

हरिभूमि ने जश्‍न शीर्षक से लिखा है- 15 अगस्‍त को लालकिले पर 105 एमएम की लाइट फील्‍ड गन से दी जाएगी 21 तोपों की सलामी अमर उजाला पहले पन्‍ने के बॉटम स्‍प्रेड पर लिखता है- हमारा शुभांशु जाएगा अंतरिक्ष में, 40 साल बाद दूसरे भारतीय। वायुसेना के ग्रुप कैप्‍टन को अंतरिक्ष स्‍टेशन में ले जाएगी अमेरिकी एजेंसी नासा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *