insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 3 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 3 नवंबर 2024

गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कनाडा के उप-विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन के आरोपों पर, भारत के विरोध की ख़बर को सभी अख़बारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। अमर उजाला ने इसे सुर्खी दी है- कनाडा के आरोप बेबुनियाद, द्विपक्षीय रिश्‍तों पर होगा गम्‍भीर असर, राजनयिक को तलब कर चेताया। दैनिक जागरण लिखता है- कनाडा के बयान गैर-जिम्‍मेदाराना, भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश।

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवम्‍बर से 20 दिसम्‍बर तक चलने की ख़बर अमर उजाला में है। वीर अर्जुन लिखता है- इस सत्र में वन-नेशन, वन इलेक्‍शन और वक्‍फ विधेयक सहित कई बिल पेश होने के आसार।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री के बीच कल हुई बातचीत पर नवभारत टाइम्‍स ने सुर्खी दी है- ग्रीस मुम्‍बई और बेंगलुरु में दो नए वाणिज्‍य दूतावास खोलेगा।

देश में एकीकृत भुगतान मंच-यू.पी.आई. के लगातार बढ़ते इस्‍तेमाल पर जनसत्‍ता की सुर्खी है- अक्‍तूबर में यू.पी.आई. का सर्वाधिक इस्‍तेमाल। पत्र लिखता है- त्‍योहारों के दौरान इस साल अक्‍तूबर में यू.पी.आई. के जरिए 16 अरब रुपये से ज्‍यादा के लेनदेन किए गए। 2016 में डिजिटल भुगतान के लिए यू.पी.आई. की शुरुआत के बाद से है सर्वाधिक आंकड़ा।

भारत में वर्ष 2015 के मुकाबले वर्ष 2023 में तपेदिक के मामलों में 17 फीसदी से ज्‍यादा की कमी की ख़बर हिन्‍दुस्‍तान में है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है- वर्ष 2015 में भारत में प्रति एक लाख आबादी पर टी.बी. के 237 मामले थे, वहीं 2023 में यह संख्‍या घटकर 195 हुई है।

हिन्‍दुस्‍तान ने सम्‍भावना शीर्षक से लिखा है- दिल्‍ली में तीन दिन में ठंड देगी दस्‍तक, न्‍यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है, सुबह के समय हल्‍की धुंध रहने का अनुमान।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *