insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper hindi 30 October 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 30 अक्टूबर 2024

धनतेरस पर बाजारों की रौनक सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। अमर उजाला ने पहले पन्‍ने पर दिया है- बिका 35 टन सोना, चांदी की बिक्री में 30 प्रतिशत उछाल। पंजाब केसरी में है- धनतेरस पर सोना 81,400 रूपये तोला, चांदी भी उछली, टूटे सभी रिकॉर्ड।

70 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को पांच लाख का मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उपलब्‍ध कराए जाने की खबर सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- 70 प्‍लस बुजुर्गों को पीएम का दिवाली गिफ्ट। हिन्दुस्‍तान लिखता है- अति बुजुर्गों को आयुष्‍मान भव:।

जनसत्‍ता ने अपने पहले पन्‍ने पर वक्‍फ घोटाले से जुडी खबर दी है- दिल्‍ली वक्फ बोर्ड घोटाला, आरोप पत्र द‍ाखिल। अमानतुल्‍ला ने भ्रष्‍टाचार से कमाए धन का शोधन किया।

नवभारत टाइम्‍स ने अपने पहले पन्‍ने पर चौकाने वाली खबर दी है- ग्रेटर नोएडा में ड्रग्‍स लैब पकडी, मेक्सिको से तार। मैथम फेटामाइन बनाने की फैक्‍ट्री ग्रेटर नोएडा के कासना में चल रही थी। जिसे तिहाड जेल के वार्डन और दिल्‍ली के दो व्‍यापरियों समेत पांच लोग चला रहे थे।

विमानों को बम से उडाने की धमकी पर भी सभी अखबारों की नजर है। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- सैकडों विमानों को बम से धमकी देने वाले की पहचान, तलाश शुरू। जनसत्‍ता की हेडिंग है सौ से अधिक उडानों को मिली बम की धमकियां।

हिन्दुस्‍तान ने अपने बिजनेस पन्‍ने पर एक अध्‍ययन के हवाले से लिखा है- दुनिया के लगभग 30 फीसदी क्षेत्रों का कार्बन उत्‍सर्जन स्‍तर शून्‍य हुआ, अमरीका और एशिया उतार चढाव के दिखे रूझान। कार्बन उत्‍सर्जन घटाकर ही तापमान को स्थिर रख सकेंगे।

अयोध्‍या दीपोत्‍सव पर दैनिक भास्‍कर की टिप्पणी है- प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद रामलला का पहला दीपोत्‍सव, रोशन हुई अयोध्‍या।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *