insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 31 March 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 31 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 50 नक्‍सलियों के हथियार डालने की खबर को हिन्‍दुस्‍तान सहित अधिकांश अखबारों ने प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण ने लिखा है- सरकार के विकास कार्य और पुनर्वास नीति का दिखने लगा प्रभाव।

प्रधानमंत्री बनने के 11 साल बाद नरेन्‍द्र मोदी के पहली बार आरएसएस मुख्‍यालय जाने को नवभारत टाइम्‍स सहित सभी अखबरों ने सुर्खी बनाया है। राजस्‍थान पत्रिका ने प्रधानमंत्री के शब्‍द प्रकाशित किये हैं- 100 साल पहले बोया बीज बन गया विराट वृक्ष। पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री के 34 मिनट के संबोधन में छुपे कई मुद्दे।

जनसत्ता ने संसदीय स्‍थायी समिति की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है- अधिकारियों के अरसे तक एक ही जगह जमे रहने से बढ़ता है भ्रष्‍टाचार, किसी भी मंत्रालय में निर्धारित समय से अधिक न बने रहे अधिकारी।

मणिपुर, नागालैंड और अरूणाचल प्रदेश में सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम छह महीने के लिए बढ़ाने की खबर अमर उजाला और राष्‍ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों में है।

राजस्‍थान पत्रिका ने बताया है- भारतीय प्रबंध संस्‍थान अहमदाबाद अब दुबई में अपना केन्‍द्र शुरू करेगा।

सितंबर 2025 से पहला कोर्स शुरू होगा। यह किसी भी आईआईएम का विदेश में पहला केन्‍द्र होगा।

दैनिक भास्‍कार ने बदलाव शीर्षक से लिखा है- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के गांवों में रात को सामुदायिक भोजन में मोटा अनाज से बने अगल-अलग तरह के व्‍यंजन खाये जाते हैं और बेहतरीन व्‍यंजन को इनाम दिया जाता है। मोटा अनाज खाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए 60 गांवों में तीन महीने से ऐसा प्रयोग चल रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *