insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 6 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 6 नवंबर 2024

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव की खबर को लगभग सभी समाचार पत्रों ने अपनी सुर्खी बनाते हुए विस्तार से दिया है। नवभारत टाइम्स ने इस खबर को अपनी बैनर हैडलाइन बनाते हुए लिखा है- कमला या ट्रंप. . . कैप्टन अमरीका कौन, आने लगे रुझान, व्हाइट हाउस की दौड़ अब अंतिम चरण में, चुनाव में 36 से ज्यादा भारतवंशी, आधी रात को पड़ा पहला वोट। इस खबर को हरिभूमि ने सुर्खी दी है- आज तय हो जाएगा अमरीका का नया बॉस। हिन्दुस्तान लिखता है-ट्रंप जीते या हैरिस, अमरीका से रिश्ते मज़बूत रहेंगे।

सुप्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन की खबर लगभग सभी समाचार पत्रों में है। अमर उजाला ने सुर्खी दी है- लोकसंगीत के एक युग का अंत। राजस्थान पत्रिका लिखता है- छठी मैया के गीतों को अपनी आवाज से ग्लोबल बनाने वाली नहाय-खाय के दिन हुई विदा। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- छठी मैया की दुलारी बेटी का प्रस्थान। अमर उजाला के शब्द हैं- देहमुक्त हुईं शारदा, गूंजते रहेंगे उनके स्वर, छठ पर्व के लिए एम्स से जारी किया था नया गीत।

2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी की खबर पर दैनिक जागरण की सुर्खी है- भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी की ओर बढाए कदम, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को सौंपा आशय पत्र।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *