insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 8 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 8 जनवरी 2025

दिल्‍ली में चुनावी बिगुल बजने, नेपाल और तिब्‍बत के भूकंप से दहलने और एचएमपीवी वायरस से जुड़ी खबरें आज के समाचार-पत्रों में प्रमुखता से हैं। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव पर आप का चौका, भाजपा को मौका या कांग्रेस की वापसी शीर्षक से राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- अब जनता देगी जवाब। उधर जनसत्ता का शीर्षक है- दिल्‍ली की बात पर पांच को मोहर, नतीजे 8 फरवरी को, चुनाव आयोग सरकार से कहेगा केंद्रीय बजट में दिल्‍ली केंद्रित प्रावधान नहीं हों। जबकि अमर उजाला का शीर्षक है- सबसे बडी चुनौती से जूझ रही आप, भाजपा को 27 साल का ग्रहण खत्‍म होने और कांग्रेस को चमत्‍कार की आस।

नेपाल और तिब्‍बत में भूकंप पर राष्‍ट्रीय सहारा का शीर्षक है- तिब्‍बत में भूकंप से 126 मरे, नेपाल में भी महसूस हुए झटके। देशबंधु ने लिखा है- शिजांग में बडी तबाही, कई लोगों की मौत हुई, भूकंप की तीव्रता सात दशमलव एक मापी गई। पत्र के अनुसार भूकंप के झटके बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में भी महसूस किए गये।

एचएमपीवी वायरस पर पंजाब केसरी लिखता है- भारत में अब तक सात मामले सामने आये। नवभारत टाइम्‍स ने केंद्र सरकार के हवाले से शीर्षक दिया है- एचएमपीवी पर निगरानी है पूरी मजबूत। देशबंधु ने लिखा है- घबराने की जरूरत नहीं अपने आप ठीक हो जाते हैं अधिकांश मामले।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *