insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 9 December 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 9 दिसंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा आज राजस्‍थान के जयपुर में राइजिंग राजस्‍थान इन्‍वेस्‍टमेंट समिट की शुरूआत करने, पानीपत में बीमा सखी योजना लॉन्‍च करने, और सीरिया में तख्‍ता पलट जैसी खबरें समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हुई हैं।

लबालब हो निवेश, मजबूत हो आर्थिक नींव, शीर्षक से राजस्थान पत्रिका लिखता है कि- समृद्धि के आसमान में तेजी से उड़ान भर रहे राजस्‍थान की अर्थ व्‍यवस्‍था में एक और अध्‍याय जुड़ने जा रहा है।

प्रधानमंत्री आज पानीपत में लॉन्‍च करेंगे बीमा सखी योजना- इस शीर्षक से दैनिक ट्रि‍ब्‍यून लिखता है कि केन्‍द्रीय योजनाओं के लिए हरियाणा पहली पसंद बनता जा रहा है और श्री मोदी ने 2015 में राष्‍ट्रव्‍यापी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की शुरूआत भी पानीपत से ही की थी।

सीरिया में तख्‍ता पलट पर भी अखबारों की नजर रही है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- सीरिया में असद परिवार 50 साल का शासन खत्‍म, जबकि दैनिक भास्‍कर लिखता है कि सीरिया में नया युग शुरू, असद भागे, देश विद्रोहियों के कब्‍जे में, राष्‍ट्रपति भवन लूटा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *