insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 9 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 9 नवंबर 2024

अख़बारों ने आज अलग-अलग ख़बरों को प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्‍स, राष्‍ट्रीय सहारा, जनसत्‍ता और वीर अर्जुन ने महाराष्‍ट्र में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के इस बयान को सुर्खी बनाया है- दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्‍छेद-370 को बहाल नहीं कर सकती। वहीं, हिन्‍दुस्‍तान ने प्रधानमंत्री के इन शब्‍दों को दिया है- ‘एक हैं तो सेफ हैं’।

देशबंधु ने रांची में राहुल गांधी के चुनावी बयान को सुर्खी बनाया है- हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

अख़बारों ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में हुए हंगामे को भी मुख पृष्‍ठ पर स्‍थान दिया है। अमर उजाला और राजस्‍थान पत्रिका की ख़बर है- पहले सत्र के तीसरे दिन हुआ जमकर हंगामा, सदन में गूंजते रहे नारे।

जनसत्‍ता और हरिभूमि ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का यह बयान सचित्र प्रकाशित किया है- भारत, वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल होने का हकदार। इसी ख़बर पर पंजाब केसरी के शब्‍द हैं- पुतिन ने भारत की दिल खोलकर की प्रशंसा।

बिजनेस स्‍टैन्‍डर्ड की ख़बर है- एस.बी.आई. का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 19 हजार 723 करोड़ रुपये पहुंचा।

इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की ख़बर है- पहली जनवरी से लागू होने वाली नई प्रणाली से 49 हजार ई.पी.एस. पेंशनधारकों को मिलेंगे ग्‍यारह करोड़ रुपये।

दैनिक ट्रिब्‍यून के अनुसार, पाकिस्‍तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम, 19 फरवरी से 19 मार्च के बीच होनी है चैम्पियन ट्रॉफी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *