insamachar

आज की ताजा खबर

newspaper – 31 August 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 31 अगस्त 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग से होने वाली मुलाकात की खबरे सभी अखबारों में हैं। जनसत्ता लिखता है- सात साल बाद चीन के दौरे पर पहुंचे मोदी। हिन्दुस्तान की सुर्खी है जापान के साथ मिलकर भारत के सेमीकंडक्टर, खाका तैयार करने और प्रधानमंत्री मोदी तथा चिनफिंग की बैठक पर दुनिया की निगाहे पत्र ने इसें संबधों में नया अध्याय बताया है। अमर उजाला की सुर्खी है- तीन दिग्गज एक मंच पर बदलेंगे वैश्विक व्यवस्था की तस्वीर।

अमरीका के फेडरल कोर्ट का टैऱिफ कोर्ट को गैर कानूनी बताना नवभारत टाइम्स सहित सभी अखबारों में है। राजस्थान पत्रिका का कहना है ट्रंप को घर में अदालत से झटका।

दैनिक भास्कर की विशेष खबर है- सुकून तो अपने शहर में है- पत्र ने आगे लिखा जीवन की आंधी में टिके रहने की ताकत यही पर मिलती है।

हिन्दुस्तान में कुछ अलग शीर्षक से लिखा है विदेश सर्वर से धमकी देने वाले ज्यादा देर छुप नहीं पाएंगे पत्र आगे लिखता दिल्ली पुलिस स्वदेशी तकनीक “नेत्र” के माध्यम से इंटरनेट के जरिए देश विरोधी खतरों का पता लगाएगी। डीआरडीओं ने किया है इसे विकसित।

राजस्थान पत्रिका की खबर है- टीवी मोबाईल से दूरी दे रही, आत्मिक शांति, लोग सीख रहे हैं – प्रसन्नता के सूत्र। पत्र ने उज्जैन में किए गए इस अनूठे प्रयोग को डीजिटल डीटोक्स बताया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *