insamachar

आज की ताजा खबर

Today's Newspaper Hindi 24 April 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 24 अप्रैल 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्‍त होने से पहले सभी राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार तेज किए जाने की खबरें सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर पिछली बार की तुलना में कम मतदान को लेकर चुनाव आयोग ही नहीं राजनीतिक दल भी चिंतित- राजस्‍थान पत्रिका में है। पत्र लिखता है- आयोग ने जहां अन्‍य छह चरणों में मतदान बढाने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई, वहीं राजनीतिक दल भी मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर लगा रहे हैं जोर।

भारत द्वारा मध्‍यम दूरी तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल के नए संस्‍करण का सफल परीक्षण करने की खबर भी अमर उजाला में है। पत्र लिखता है- हवा से सतह तक मार करने वाली ये मिसाइल 250 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्‍य भेदने में सक्षम। ये इस्राइली मूल की क्रिस्‍टल मेज-2 मिसाइल है। देशबंधु लिखता है- परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपनी क्षमता साबित करते हुए नई प्रौद्योगिकी की सफलता की पुष्टि की।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा प्रतिकूल मौसम बढा सकता है मंहगाई- जनसत्‍ता की खबर है। पत्र लिखता है- वैश्विक स्‍तर पर लंबे समय से जारी तनावपूर्ण हालात के असर से कच्‍चे तेल की कीमतों में भी अस्थिरता बने रहने की सम्‍भावना है। उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक पर आधारित खुदरा मंहगाई मार्च में घटकर चार दशमलव नौ फीसद रह गई थी।

संयुक्‍त राष्‍ट्र की मौसम एवं जलवायु एजेंसियों की ये चिंता कि एशियाई देशों में हो सकता है भीषण जल संकट देशबंधु की सुर्खी बना है।

यात्रियों को पौष्टिक और सस्‍ता आहार देने पर रेलवे का ध्‍यान अमर उजाला की सुर्खी है। पत्र रेलवे के हवाले से लिखता है- कि सभी स्‍टेशनों पर यात्रियों को सस्‍ता खाना उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *