insamachar

आज की ताजा खबर

Today's newspaper Hindi 26 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 26 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, राज्‍यों के पास है खनिजों पर कर लगाने का विधायी अधिकार- जनसत्ता ने यह खबर अपने पहले पन्‍ने पर प्रकाशित की है।

वहीं, हिन्‍दुस्‍तान ने राष्‍ट्रपति हॉल का नाम गणतंत्र मंडप होने की खबर दी है।

दुनिया को रोमांचित करने के लिए तैयार रोमांस का शहर, आज सीन नदी पर होगी पेरिस ओलिंपिक्‍स की ओपनिंग सेरेमनी, सत्रह दिनों तक चलने वाले खेलों में तीन सौ 29 गोल्‍ड मेडल दांव पर – नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- पेरिस में फहरा दो हिन्‍दुस्‍तानी परचम।

बेटे ने सितारों के साथ पहनी शहीद पिता की वर्दी। बचन सिंह के करगिल युद्ध में शहीद होने के 19 वर्ष बाद बेटा हितेष उन्‍हीं की रेजीमेंट राजपूताना राइफल्‍स में अफसर बना। हिन्‍दुस्‍तान ने जरा याद करो कुर्बानी शीर्षक से आज करगिल की 25वीं बरसी पर ये खबर प्रकाशित की है। दैनिक भास्‍कर लिखता है – जवानों के लिए लद्दाख वालों ने जुटाया था राशन, युद्ध जीतने के लिए सभी समुदायों ने भारतीय सेना को स्‍वैच्छिक सेवाएं दी।

देशभर में हो रही बारिश पर सभी अखबारों ने अलग-अलग खबरें प्रकाशित की हैं। पुणे में बारिश से त्राहि-त्राहि, बचाव में उतरी सेना और एन डी आर एफ – दैनिक जागरण ने यह खबर सचित्र दी है। हिमाचल में बादल फटा, मनाली सोलंगनाला मार्ग बंद। पंजाब में सिर्फ चार शहरों में बारिश, उमस से हाल बेहाल।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *