insamachar

आज की ताजा खबर

Torrential rain continues in Uttarakhand for the last 36 hours, normal life is disrupted due to rain
भारत मौसम

उत्तराखंड में पिछले 36 घंटों से मूसलाधार बारिश जारी, वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त

उत्तराखंड में पिछले 36 घंटों से मूसलाधार बारिश जारी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से अवरुद्ध सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। चमोली में बद्रीनाथ मार्ग और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुमाऊं मंडल में वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से राज्य के विभिन्न इलाकों में हो रही वर्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारियों और राज्‍य आपदा मोचन बल के दल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। श्री धामी ने राज्य के लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

इस बीच मौसम विभाग ने कल से वर्षा में कमी आने की संभावना व्‍यक्‍त की है। लेकिन कुछ भागों में वर्षा की भी संभावना जताई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *