insamachar

आज की ताजा खबर

Tamil Nadu and Kerala
भारत

तमिलनाडु और केरल में आज पारंपरिक नववर्ष मनाया जा रहा है

दुनिया भर में तमिल मूल के लोग आज नववर्ष पुतांडू मना रहे हैं। तमिल माह चितिराई के पहले दिन को पुतांडू कहा जाता है। इस अवसर पर लोग अपने परिवार के साथ उत्सव मनाते हैं। महीने भर चलने वाला चितिराई आयोजन सौर कैलेंडर पर आधारित है।

दुनिया भर में केरल मूल के लोग आज नववर्ष विशु मना रहे हैं। यह फसल और समृद्धि का त्योहार है। विशु नई शुरुआत का प्रतीक है और आज के दिन भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। आज केरल में गुरुवायुर, श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, सबरीमला जैसे प्रमुख मंदिरों में “विशु कनी” और विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इन मंदिरों में सवेरे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *