ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वर्क वीजा प्रक्रिया में बदलाव किया, लॉटरी प्रणाली की जगह अब वेतन और कौशल पर जोर
अमरीका ने एच-1बी वर्क वीजा चयन प्रक्रिया में बड़े बदलावों की घोषणा की है। इसके अंतर्गत अब लॉटरी प्रणाली के स्थान पर उच्च कौशल और उच्च वेतन वाले विदेशी श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अमरीका के गृह विभाग के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य अमरीकी श्रमिकों के वेतन, कामकाजी परिस्थितियों और रोजगार के अवसरों की सुरक्षा करना है। अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा के प्रवक्ता मैथ्यू ट्रैगेसर ने बताया कि अमरीकी नियोक्ता कम वेतन पर विदेशी श्रमिकों को रखकर एच-1बी पंजीकरण की मौजूदा चयन प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे थे।





