अमेरिका ने सैकड़ों विदेशी विद्यार्थियों की पहले समाप्त की गई कानूनी स्थिति बहाल कर दी है। यह निर्णय बोस्टन में एक संघीय न्यायालय में सुनवाई के दौरान आया था। इस याचिका में कई अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की आव्रजन नीति को चुनौती दी थी। लगभग 11 लाख विदेशी विद्यार्थी वीजा धारकों के डेटाबेस से उनके रिकॉर्ड हटने के कारण उनकी कानूनी स्थिति रद्द कर दी गई थी जिससे उन्हें निर्वासित किये जाने का खतरा था।





