insamachar

आज की ताजा खबर

UAE announces a new long-stay visa program
अंतर्राष्ट्रीय

UAE ने पर्यावरण में योगदान करने वालों को दस वर्ष का ब्‍लू रेजीडेंसी वीजा देने की घोषणा की

38 लाख से अधिक भारतीयों का घर संयुक्‍त अरब अमीरात ने पर्यावरण संरक्षण और संधारणीयता प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले लोगों को लंबे दिनों तक इस देश में ठहरने संबंधी एक नए वीजा कार्यक्रम की घोषणा की है। दस वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा का उद्देश्य पर्यावरण संबंधी अनुसंधान, सक्रियता और प्रौद्योगिकी समाधान में वैश्विक नेताओं को आकर्षित करना है। यह संयुक्त अरब अमीरात की सीमाओं के परे का वीजा वर्ग है।

यह वीजा विश्वभर में संधारणीयता पहलों को महत्व देने वाले लोगों का स्वागत करता है। सफल आवेदक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संगठन के सदस्यों, पुरस्‍कृत अनुसंधानकर्ताओं और विशिष्ट कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल कर सकते हैं। ब्लू रेजीडेंसी वीज़ा संयुक्त अरब अमीरात के मानक दो-वर्षीय रेजीडेंसी परमिट के विपरीत है। यह वीजा निवेशकों, उद्यमियों और विशेषज्ञों को एक दशक तक यहां ठहरने की सुविधा देने वाले गोल्‍डन वीजा और कुशल पेशेवरों तथा व्यवसायियों को पांच वर्ष तक ठहरने की अनुमति देने वाले ग्रीन वीजा जैसे पूर्व के स्‍थापित योजनाओं में शामिल हो चुका है।

ब्लू रेजीडेंसी वीजा संयुक्‍त अरब अमीरात में जारी संधारणीयता वर्ष में सहायक है। यह कॉप-28 के दौरान संयुक्त अरब अमीरात की महत्वपूर्ण सहमति और पर्यावरण संबंधी पहलों पर ध्यान केंद्रित करने की एक राष्‍ट्रीय प्रतिबद्धता के अनुरूप है। पिछले वर्ष दुबई में संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन, कॉप-28 आयोजित किया गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *