तुर्की ने कल देश में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रोक लगा दी है। तुर्की सरकार ने इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा पर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर शोक की पोस्ट रोकने का आरोप लगाया है। तुर्की राष्ट्रपति के संचार निदेशक, फहार्टिन अल्टुन ने इंस्टाग्राम की आलोचना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फहार्टिन अल्टुन ने कहा कि तुर्की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना जारी रखेगी।
Tagged:InstagramTurkey