उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के स्यूनराकोट में जंगल में आग लगने से दो नेपाली मूल के मजदूरों की मौत और दो लोग घायल
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील के स्यूनराकोट में जंगल में आग लगने से दो नेपाली मूल के मजदूरों की जान चली गई और दो लोग घायल हैं। घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। मजदूर आग की चपेट में तब आये जब ये अत्याधिक ज्वलनशील पदार्थ-लीसा निकाल रहे थे।
राज्य के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए वन विभाग सक्रिय है और लगातार काम कर रहा है। विभाग ने अब तक इस आग के लिए जिम्मेदार 52 लागों की पहचान कर ली है।