जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास आईईडी विस्फोट में शहीद हुए दो जवानों में सेना का एक कैप्टन भी शामिल था। गश्त के दौरान कल अखनूर सेक्टर के लालेली इलाके में आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए। घटना के बाद से सेना के जवान तलाशी अभियान में जुटे हैं।
भारतीय सेना ने दोनों वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।