insamachar

आज की ताजा खबर

Punjab Police removed protesting farmers from Shambhu and Khanauri borders, Haryana Police started removing cemented barricades
भारत

पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया, हरियाणा पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेड्स हटाने शुरू किए

पंजाब सरकार ने कल शाम अभियान चलाकर हरियाणा के साथ लगे शंभू और खनौरी चेक पॉइंट से प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया। सरकार ने भारी पुलिस बल की तैनाती कर किसानों के अस्थायी ढांचों को भी ध्वस्त कर दिया। हमारे संवाददाता ने बताया कि फसलों पर एमएसपी को कानूनी रूप दिये जाने के साथ ही कुछ अन्य मांगों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दोनों चेक पॉइंट एक वर्ष से बंद थें। चेक पॉइंट बंद होने से दिल्ली-अमृतसर राजमार्ग पर यातायात बाधित हो रही थी।

खनौरी में सड़क साफ करने के अभियान का नेतृत्व पटियाला रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू और शंभू में पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने किया। उन्होंने दोनों चेक पॉइंट पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों से अनुरोध किया कि वे हिरासत में लिए जाने से पहले स्थान छोड़ दें। हालांकि, पुलिस को कुछ प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की मौजूदगी में एक साल से अधिक समय से सड़क पर लगे बैरिकेड्स, वाहनों और अस्थायी ढांचों को हटाकर सड़क साफ करने का अभियान जारी रखा। यह कार्रवाई कल शाम चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल की इन किसानों के साथ बैठक के बाद की गई।

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर के पंजाब की तरफ बचे हुए अस्थायी ढांचों को हटाने का काम भी फिर से शुरू कर दिया है। हरियाणा पुलिस ने भी बैरिकेड हटाने शुरू कर दिये हैं। शंभू-अंबाला रोड को साफ करने के लिए कंक्रीट के अवरोधों को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। ये मार्ग पिछले एक वर्ष से बंद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *