यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की है। इस दौरान व्लादिमिर जेलेंस्की ने डॉनल्ड ट्रंप को यूक्रेन की हवाई रक्षा क्षमताओं के बारे में बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि दोनों नेता यूक्रेन के वायु क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने रक्षा उद्योग की क्षमताओं और संयुक्त उत्पादन की संभावनाओं पर भी चर्चा की।