insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 5 July 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 5 जुलाई 2025

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा का समाचार अधिकतर अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। अमर उजाला की सुर्खी है- पोर्ट ऑफ स्‍पेन में घोषणा करते हुए कहा- छठी पीढी तक को मिलेंगे ओसीआई कार्ड। हरिभूमि और देशबन्‍धु ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लिखा है- पीएम कमला प्रसाद “बिहार की बेटी”। राष्‍ट्रीय सहारा, दैनिक ट्रिब्‍यून और वीर अर्जुन ने प्रधानमंत्री के इन शब्‍दों को दिया है- नए भारत के लिए आकाश भी सीमा नहीं है।

भारत एक साथ तीन दुश्‍मनों से लडा। उप सेना प्रमुख का यह बयान, हिन्‍दुस्‍तान, अमर उजाला, जनसत्‍ता, पंजाब केसरी और देशबन्‍धु की पहली सुर्खी है। बोले- चीन ने पाकिस्‍तान को लाईव डाटा और तुर्किए ने ड्रोन दिए। दैनिक भास्‍कर और दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर है- ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने टेस्‍ट किए अपने हथियार। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है – हम पाकिस्‍तान से ही नहीं, उसके मददगार तुर्किए और चीन से भी लडे। राष्‍ट्रीय सहारा और हरि भूमि के शब्‍द हैं- भारत- पाक संघर्ष को लैब की तरह यूज किया चीन ने।

नवभारत टाइम्‍स और अमर उजाला के अनुसार नौसेना को मिली पहली महिला फाइटर पायलट। अगले वर्ष सब लेफ्टिनेंट आस्‍था पूनिया बनाएंगी रिकॉर्ड।

दैनिक जागरण के कारोबार पन्‍ने की खबर है – भारत का विदेशी मुद्रा भंडार चार अरब 84 करोड डॉलर बढा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *