फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी ने सशस्त्र लूट के बाद केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गजा में सहायता अभियान स्थगित किया
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी ने घेराबंदी वाले क्षेत्र में मानवीय सहायता को बाधित करने वाली लूट के बाद, केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गजा में अपने सहायता अभियान को स्थगित कर दिया है। पिछले महीने की 16 तारीख को सशस्त्र गिरोहों द्वारा सहायता ट्रकों के पूरे काफिले को जब्त करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।