insamachar

आज की ताजा खबर

4th round of commercial dialogue between India and Bangladesh concluded in New Delhi
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच चौथे दौर की वाणिज्‍यि‍क वार्ता नई दिल्‍ली में संपन्‍न

भारत और बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक वार्ता का चौथा दौर कल नई दिल्ली में संपन्न हुआ। भारत की ओर से वाणिज्यिक, पासपोर्ट और वीज़ा प्रभाग के संयुक्त सचिव डॉ. अमन पुरी ने नेतृत्व किया, जबकि बांग्लादेश का नेतृत्व महानिदेशक- दक्षिण एशिया रकीबुल हक ने किया।

भारत और बांग्‍लादेश ने वाणिज्यिक, वीजा और प्रत्यर्पण मामलों पर समन्वय और सहयोग सुदृढ करने के बारे में व्यापक चर्चा की। दोनों पक्ष दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए द्विपक्षीय संशोधित यात्रा व्यवस्था को और मजबूत करने पर भी सहमत हुए। बातचीत का अगला दौर ढाका में आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। भारत-बांग्लादेश वाणिज्यिक संवाद व्यवस्था वर्ष 2017 में शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक, वीजा और आपसी कानूनी सहायता सहयोग मामलों पर एक नियमित चैनल बनाकर आपसी संपर्क को मजबूत करने के लिए की गई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *