insamachar

आज की ताजा खबर

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan replied during the discussion on demands for grants related to the Ministry of Agriculture
भारत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्रालय से संबंधित अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान उत्तर दिया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लोकसभा में कृषि मंत्रालय से संबंधित अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान कहा कि मैंने कृषि मंत्रालय संभालने के बाद लाल किले की प्राचीर से हुए सारे भाषण सुने हैं। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा के समान है यही हमारा दृष्टिकोण है। विपक्ष की सरकार के समय कृषि के लिए बहुत कम बजट रहा है। विजनरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चमत्कारिक काम हो रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूँ। खाद्यान्न एवं फल-सब्जियों के उत्पादन व उत्पादकता में लगातार वृद्धि हो रही है, इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी की सुव्यवस्थित रणनीति, अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी सरकार की नीति-रीति किसानों को सशक्त करने की है। किसान मजबूत होगा तो देश समृद्ध होगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने खेत नहीं देखे, पगडंडियां नहीं देखी, मिट्टी नहीं जानते, वे किसान हित की बात करते हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उर्वरकों के संतुलित उपयोग का काम हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में खेती में निवेश बढ़ा है व अल्पकालिक ऋण में भी काफी वृद्धि हुई है। कृषि यंत्रीकरण के काम में भी तेजी आई है जिससे किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसान भाइयों-बहनों को सहायता मिल रही है। इस योजना ने छोटे किसानों की जिंदगी बदलने का काम किया है। उन्होंने बताया कि 2.54 लाख करोड़ रु. से ज्यादा खाद सब्सिडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए दी है। मोदी सरकार ने किसानों को राहत दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसानों को किसी भी कीमत पर महंगी खाद नहीं खरीदने देंगे, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कमिटमेंट है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हमने 10 हजार नए एफपीओ बनाए, किसानों के आनलाइन व्यापार के लिए ई-नाम की व्यवस्था भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी तय की। किसानों से एमएसपी पर खरीदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के समय में सर्वाधिक 22.38 लाख करोड़ रु. की हुई है। सरकार ने पीएम-आशा योजना बनाई और इसके अंतर्गत सोयाबीन सहित अन्य उपज की रिकार्ड खरीदी की। साथ ही, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी खरीद की समय-सीमा बढ़ाई, कहीं भेदभाव नहीं किया। बाजार हस्तक्षेप योजना बनाई ताकि उपज के भाव कम होने पर किसानों को नुकसान नहीं हो। टमाटर, आलू, प्याज की राज्यों के माध्यम से खरीदी करने की अनुमति केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। बाजार हस्तक्षेप योजना के अंतर्गत किसानों के परिवहन की लागत केंद्र द्वारा वहन करने की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सुझावों का सदैव स्वागत है, अच्छे सुझावों पर विचार करके लागू करने का काम करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मसूर के दाम कम नहीं होने देने हेतु उपाय किये, अरहर, मसूर, उड़द की शत-प्रतिशत खरीदी करेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सरल बनाया, पहले ब्लाक इकाई थी, हमने गांव को इकाई बनाया है। स्थानीय आपदा का प्रावधान पहले नहीं था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे जोड़ा जिससे किसानों को फायदा हुआ। पहले क्षति आंकलन परंपरागत तरीके से होता था, हमने सैटेलाइट आदि अत्याधुनिक प्रक्रिया अपनाई है। क्लेम देने में देरी पर बीमा कंपनियों द्वारा 12 प्रतिशत ब्याज देने का प्रावधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने किया। एक लाख करोड़ रु. के एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड की स्कीम से 51783 करोड़ रु. की स्वीकृति दी गई है। सरकार का किसान और विज्ञान को जोड़ने पर जोर है, लैब टू लैंड के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने पहल की है।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ किया, डिजिटल किसान आईडी अब अलग से बनेगा। बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र के संबंध में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी भ्रम फैलाने का काम नहीं करें। बेगूसराय में ही मक्का अनुसंधान केंद्र रहेगा, कर्नाटक में हम अलग से केंद्र खोलने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बजट में पीएम धनधान्य योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार कृषि-किसान कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। किसान खेती की आत्मा है, जीवनदाता-अन्नदाता है, विकसित भारत के लिए समृद्ध खेती हमारा लक्ष्य है। आज भारत अपनी घरेलू जरूरतों के साथ ही दुनिया की खाद्य आवश्यकताओं की भी पूर्ति करता है। सारी दुनिया को परिवार मानने वाले हमारे भारत को हम दुनिया का फूड बास्केट बनाएंगे। चुनौतियों का मुकाबला- समाधान करने के लिए हमने विशेष योजनाएं बनाई है और पहले से ही इन पर ध्यान केंद्रित है। सरकार ने तिलहन पर राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है। सरकार उच्च उपज जलवायु अनुकूल बीज किस्में बढ़ाएगी। हमारा लक्ष्य कृषि निर्यात को बढ़ाना है व विस्तार करने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि क्लीन प्लांट प्रोग्राम भी चलाया है, कृषि में विविधीकरण करने पर हम लगातार ध्यान दे रहे हैं। भारत आज विश्व बंधु है, कल विश्व गुरू बनेगा, भारत विकसित बनेगा जिसमें कृषि का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *