insamachar

आज की ताजा खबर

Union Civil Aviation Minister along with Manipur CM flagged off Alliance Air flights on three routes
भारत

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर तीन मार्गों पर एलायंस एयर की उड़ानों को हरी झंडी दिखाई

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने बुधवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के साथ मिलकर तीन मार्गों पर एलायंस एयर की उड़ानों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें दो नए मार्ग भी शामिल हैं। एलायंस एयर अब इम्फाल से कोलकाता और फिर कोलकाता से इम्फाल, इम्फाल से गुवाहाटी और फिर नए मार्गों को जोड़ेगा। इसके अलावा इम्फाल से दीमापुर और फिर दीमापुर से इम्फाल और अतिरिक्त उड़ानें भी चलाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मणिपुर राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास के तहत शुरू की गई ये उड़ानें राज्य की व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) सहायता से चालू की गई हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की सराहना की और इस बात पर प्रकाश डाला कि केंद्र सरकार ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ की नीति के तहत पूर्वोत्तर के विकास को देश के बाकी हिस्सों के बराबर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि नई उड़ानें कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, निवेश पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करेंगी और राज्य में व्यापार को आसान करेंगी, जिससे मणिपुर के लोगों के लिए नौकरियां और नए अवसर पैदा होंगे। मंत्री ने कहा कि इम्फाल से एलायंस एयर की तीन उड़ानों के साथ, मणिपुर अपने 3 टी: व्यापार, यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देगा, जो अंततः मणिपुर के युवाओं को 3 ई: अर्थव्यवस्था, रोजगार और सशक्तिकरण प्रदान करेगा।

राम मोहन नायडू ने पूर्वोत्तर में हुई प्रगति का श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया, जिन्होंने उड़ान और एक्ट ईस्ट नीति के तहत समावेशी विकास पर जोर दिया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि इस क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को अवसर मिले। उन्होंने बताया कि इम्फाल हवाई अड्डे सहित पूरे पूर्वोत्तर में हवाई अड्डों के लिए मास्टर प्लान 2047 विकसित किया गया है और राज्य सरकार के भरपूर सहयोग से व्यवस्थित प्रगति हो रही है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के लोगों के लिए हवाई संपर्क को बढ़ावा देने को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों के लिए बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई समय विकल्पों के साथ उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर की सराहना की। मुख्यमंत्री ने सभी आगामी हवाई संपर्क परियोजनाओं के लिए राज्य के पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया।

उड़ान योजना – ‘उड़े देश का आम नागरिक’ के शुभारंभ के बाद से इस क्षेत्र में 10 हवाई अड्डे और 2 हेलीपोर्ट चालू हो गए हैं, साथ ही 12 हेलीकॉप्टर मार्गों सहित कुल 90 आरसीएस मार्ग भी चालू हो गए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए और मुख्यमंत्री तथा राज्य परिवहन मंत्री खशीम वशुम ध्वजारोहण समारोह के लिए इम्‍फाल हवाई अड्डे पर मौजूद थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, एलायंस एयर के सीईओ रामबाबू, एआईईएसएल के सीईओ शरद अग्रवाल और मणिपुर राज्य सरकार के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *