केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में सरकार के पहले 100 दिनों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव और अनुप्रिया सिंह पटेल भी इस अवसर पर मौजूद रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 100 दिनों में विभिन्न मंत्रालयों में त्वरित आधार पर लगभग 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में स्वास्थ्य सेवा वितरण और पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रमुख पहल की हैं। पिछले 100 दिनों में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में हासिल की गई कुछ उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई:
जे पी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना के विस्तार की हाल ही में की गई घोषणा में के अनुसार इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया है, जिससे 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। जे पी नड्डा ने बताया कि विस्तारित योजना इस साल अक्टूबर से लागू की जाएगी और यह दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है।
यू-विन पोर्टल:
जेपी नड्डा ने बताया कि यू-विन पोर्टल एक और महत्वपूर्ण प्रगति है, जिसे सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और जन्म से 17 वर्ष तक के बच्चों के पूर्ण टीकाकरण रिकॉर्ड के लिए टीकाकरण सेवाओं के पूर्ण डिजिटलीकरण के लिए विकसित किया गया है। इसमें डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की नागरिक-केंद्रित सेवाओं में ‘किसी भी समय पहुँच’ और ‘कहीं भी’ टीकाकरण सेवाएं, यू-विन वेब-पोर्टल या यू-विन नागरिक मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके नागरिकों द्वारा स्व-पंजीकरण, स्वचालित एसएमएस अलर्ट, सार्वभौमिक क्यूआर-आधारित ई-टीकाकरण प्रमाणपत्र और अपने लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) आईडी और अपने बच्चों के लिए चाइल्ड एबीएचए आईडी बनाने की सुविधा शामिल है। यह पोर्टल हिंदी सहित 11 क्षेत्रीय भाषाओं में है।
उन्होंने कहा कि “यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और जन्म से 17 वर्ष तक के बच्चों के पूर्ण टीकाकरण रिकॉर्ड के लिए टीकाकरण सेवाओं के पूर्ण डिजिटलीकरण के लिए यू-विन पोर्टल विकसित किया गया है”, उन्होंने बताया कि पोर्टल पहले से ही प्रायोगिक आधार पर चालू है। इस पर 16 सितंबर 2024 तक, 6.46 करोड़ लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है, 1.04 करोड़ टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए हैं और 23.06 करोड़ लगाए गए टीके पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं।
नई टीबी उपचार व्यवस्था और मेड-इन-इंडिया टीबी डायग्नोस्टिक्स:
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत अब एक कम अवधि और अधिक प्रभावी उपचार व्यवस्था उपलब्ध है, जिसमें उपचार की अवधि को 9-12 महीने से घटाकर 6 महीने करने में मदद मिलेगी। इसे आईसीएमआर द्वारा स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन (एचटीए) के साथ मान्य किया गया है। जे पी नड्डा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के साथ परामर्श करके अगले वर्ष के शुरू में इस नई व्यवस्था को शुरू करने के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों के प्रशिक्षण और उपयुक्त सामग्री के लिए एक विस्तृत योजना तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस उपचार पद्धति से देश भर में लगभग 75,000 ड्रग रेजिस्टेंट टीबी (डीआरटीबी) मामलों में उपचार अवधि में कमी आने की उम्मीद है।
टीबी और दवा प्रतिरोधी निदान के लिए ‘अत्याधुनिक’ आणविक विधियों द्वारा देशव्यापी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए, आईसीएमआर द्वारा एक नई स्वदेशी निदान प्रणाली (पैथो डिटेक्ट) को क्षेत्र व्यवहार्यता के साथ मान्य किया गया है। जे पी नड्डा ने कहा कि इससे परीक्षण के परिणामों के लिए टर्न-अराउंड समय में कमी आएगी, जिससे टीबी रोगियों की बीमारी और मृत्यु दर में कमी आएगी।
बीएचआईएसएम क्यूब्स की तैनाती:
बीएचआईएसएम क्यूब्स पोर्टेबल और त्वरित तैनाती योग्य मॉड्यूलर चिकित्सा सुविधा है जिसका उद्देश्य आपदा/सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की स्थिति में आपातकालीन जीवनरक्षक नैदानिक देखभाल प्रदान करना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीएचआईएसएम क्यूब्स में आपातकालीन स्थितियों जैसे आघात, रक्तस्राव, जलन, फ्रैक्चर आदि में विभिन्न प्रकार के लगभग 200 मामलों को संभालने की क्षमता है। पहले चरण में, आपदा/स्वास्थ्य आपात स्थिति के मामले में संबंधित क्षेत्र में तेजी से तैनाती के लिए बीएचआईएसएम क्यूब्स को 25 एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (आईएनआई) में रखा जाएगा। राज्य बाद में इसे सामरिक रणनीतिक स्थानों पर भी तैनात कर सकते हैं। भारत ने हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन यात्रा के दौरान यूक्रेन को चार भीष्म क्यूब्स उपहार में दिए हैं।
ड्रोन सेवाओं का उपयोग:
ड्रोन सेवा दुर्गम और कठिन इलाकों में चिकित्सा आपूर्ति और नमूनों की त्वरित एवं प्रभावी आधार पर सुरक्षित डिलीवरी में सहायता करती है। ड्रोन सेवाओं के लिए पंद्रह (15) एम्स/आईएनआई/एनई संस्थानों की पहचान की गई है। 12 संस्थानों में ड्रोन परीक्षण और प्रशिक्षण पूरे हो चुके हैं। जे पी नड्डा ने कहा कि ड्रोन दवाओं, टीकों, रक्त, नैदानिक नमूनों और अन्य जीवन रक्षक वस्तुओं को दुर्गम स्थानों तक सुरक्षित, सटीक और विश्वसनीय तरीके से पहुंचाने में मदद करते हैं।
चिकित्सा शिक्षा:
मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों और एमबीबीएस तथा पीजी सीटों में वृद्धि से स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी।
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2023-24 में 706 थी जो 2024-25 में बढ़कर 766 हो गई है, जो 8.07 प्रतिशत की वृद्धि है। 2013-14 में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी जो 2024-25 में 766 हो गई है, जो 98 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी अवधि के दौरान 379 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं और वर्तमान में देश में 766 (सरकारी: 423, निजी: 343) मेडिकल कॉलेज हैं।
एमबीबीएस सीटों में वृद्धि:
एमबीबीएस सीटों में 6.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 में ये सीटें 1,08,940 से बढ़कर 2024-25 में 1,15,812 हो गई हैं। देश में वर्ष 2013-14 में 51,348 मेडिकल सीटें थीं जो 2024-25 तक 11,5812 हो गई हैं। इनमें 64,464 यानी 125 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
स्नात्कोत्तर (पीजी) सीटों में बढ़ोतरी:
वर्ष 2023-24 में पीजी मेडिकल सीटें 69,024 से बढ़कर 2024-25 में 73,111 हो गई हैं और इसमें 5.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 10 वर्षों के दौरान 2013-14 में 31,185 सीटें थीं, जो 2024-25 में बढ़कर 73,111 हो गई हैं और पीजी सीटों की संख्या में 39,460 यानी 127 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर का संचालन:
राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर (एनएमआर) भारत में सभी एलोपैथिक (एमबीबीएस) पंजीकृत डॉक्टरों के लिए एक व्यापक डेटाबेस है। एनएमआर डॉक्टरों की आधार आईडी से जुड़ा हुआ है जो चिकित्सक की व्यक्तिगत प्रामाणिकता सुनिश्चित करता है।
जे पी नड्डा ने कहा कि एनएमआर देश के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एक प्रमुख घटक है, यह हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर) का हिस्सा होगा और एनएमआर देश में लगभग 13 लाख डॉक्टरों के विवरण को समाहित करने वाले डेटा का प्रावधान सुनिश्चित करेगा। इसमें राज्यवार उन सभी डाक्टरों का विवरण होगा, जो देश छोड़ कर चले गए हैं, जिन्होंने प्रैक्टिस लाइसेंस खो दिया है या जिनकी मृत्यु हो गई है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस):
आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप केंद्र का वर्चुअल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) मूल्यांकन:
एनक्यूएएस मानकों का एक सेट है जिसे जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर-शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सुधारने करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
जे पी नड्डा ने कहा कि 31 अगस्त, 2024 तक 13,782 सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं एनक्यूएएस प्रमाणित हैं। 1 अप्रैल 2024 से अब तक कुल 5,784 सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया है, जिसमें 3,134 सुविधाओं (2,734 आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप केंद्र सहित) को पहले 100 दिनों में सभी स्तरों पर एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप केंद्रों के लिए वर्चुअल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों का मूल्यांकन अपेक्षित प्रशिक्षण के बाद 1 अगस्त को शुरू हुआ। अब तक 58 मूल्यांकन किए जा चुके हैं, तथा सितंबर, 2024 के अंत तक 104 और मूल्यांकन किए जाने हैं। जे पी नड्डा ने कहा, “इससे नागरिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में व्यापक सुधार करते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के सभी स्तरों के लिए गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।”
एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक:
जिला स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं में फैले आईपीएचएल के लिए एनक्यूएएस जारी करने का उद्देश्य आईपीएचएल में प्रबंधन और परीक्षण प्रणालियों की गुणवत्ता और क्षमता में सुधार करना है। इससे परीक्षण परिणामों की विश्वसनीयता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और निदान और रोगी देखभाल की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
दरभंगा में एम्स की स्थापना:
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15.09.2020 को 1264 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दरभंगा में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी दी है। जे पी नड्डा ने कहा कि एम्स दरभंगा के लिए भूमि आवंटन का मुद्दा 3 वर्षों से लंबित था, जिसे अंततः सुलझा लिया गया है और बिहार सरकार ने एम्स दरभंगा के लिए आवश्यक 150.13 एकड़ भूमि आवंटित कर 12.8.2024 को सौंप दी है। उन्होंने आगे कहा कि एम्स संस्थान किफायती एवं तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं में कमी को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाओं पर मरीजों की जेब पर पड़ने वाले खर्च को कम करने में मदद करेंगे।
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉकों का निर्माण कार्य पूरा करना:
पीएमएसएसवाई के तहत मौजूदा सरकारी मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन परियोजनाओं के रूप में बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) के निर्माण कार्यों को पूरा करना शामिल है, इनमें शामिल हैं:
जे पी नड्डा ने इस बात पर प्रकाश डाला बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉकों का शुभारंभ किफायती, तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं में अंतर को भरने और जेब से होने वाले खर्च को कम करने में मदद करेगा।
खाद्य आयात अस्वीकृति अलर्ट का शुभारंभ:
केंद्रीय मंत्री ने खाद्य आयात अस्वीकृति अलर्ट (एफआईआरए) की शुरुआत पर भी प्रकाश डाला। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे भारतीय सीमाओं पर खाद्य आयात अस्वीकृतियों के बारे में जनता और संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सूचित करने और रेहड़ी पटरी पर खाद्य सामग्री बेचने वालों को प्रशिक्षण देने के लिए एफएसएसएआई द्वारा डिज़ाइन किया गया है। पोर्टल को आज भारत मंडपम में एफएसएसएआई द्वारा आयोजित वैश्विक खाद्य नियामक सम्मेलन 2024 के दूसरे संस्करण में लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव एल.एस. चांगसन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में पीआईबी के प्रधान महानिदेशक धीरेन्द्र ओझा तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और डिजिटल रूप से सक्षम अर्थव्यवस्था के विजन के…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर देशवासियों को…
स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी का रुख आज थम गया।…
आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में सात…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिये सोशल मीडिया…
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना कर दिया है।…