insamachar

आज की ताजा खबर

Union Home Minister Amit Shah released the book 'Indian Renaissance The Modi Decade' in New Delhi
भारत

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘इंडियन रेनेसां: द मोदी डिकेड’ पुस्तक का विमोचन किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में ‘इंडियन रेनेसां: द मोदी डिकेड’ (Indian Renaissance : The Modi Decade) पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और पुस्तक की संपादक डॉ. ऐश्वर्य पंडित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के बीते 10 साल एक युग का अंत और एक नए युग की शुरुआत करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भारत का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी जी के 10 साल के शासन के बारे में उनके कटु आलोचक भी स्वर्णिम अक्षरों से ही लिखेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत ने एक नए युग में प्रवेश किया, जिसमें तीन दशक के बाद देश को एक स्थिर सरकार मिली और देश के हर हिस्से में हमें सफलता मिली। अमित शाह ने कहा कि इसके कई अलग-अलग मायने निकाले गए और एक विदेशी अखबार ने लिखा कि आज़ादी तो भारत को 15 अगस्त 1947 को मिल गई थी, लेकिन अंग्रेजियत से आज़ादी 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में मिली।

अमित शाह ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हम गुलामी के एक लंबे कालखण्ड से आज़ाद हुए। उन्होंने कहा कि हम दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में हैं और चाहे विचार को अपनाना हो, विदेशी नागरिकों को अपनाना हो या फ़िर भाषाओं को स्वीकारना हो, हमारी सभ्यता ने हमेशा खुलापन प्रदर्शित किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के अलावा दुनिया में कोई और देश नहीं है, जिसने अनेक सभ्यता को अपने अंदर समाहित करके और अपनी सभ्यताओं को मॉडिफाई करते हुए अपनी यात्रा जारी रखी है। उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां अनेक भाषाएँ, संस्कृतियाँ, बोलियाँ और अनेक धर्म एक साथ अपने अस्तित्व और सम्मान की रक्षा करते हुए देश की यात्रा में आगे बढ़े हैं।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में अनेक क्षेत्रों में सुधार हुए हैं और सभी क्षेत्र को गति मिली है। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर की साइज़ और स्केल में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दौरान सबसे अच्छा प्रबंधन भारत करेगा। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग करके देश की 130 करोड़ की आबादी के टीकाकरण से लेकर उन्हें टीके का सर्टिफिकेट देने का काम सुचारू तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भारत ने ही सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन बनाई और 100 से अधिक देशों को वैक्सीन की आपूर्ति की।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भविष्य में भारत के इतिहास को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा, जिसमें पहला हिस्सा होगा ‘आजादी के पहले और आज़ादी के बाद का भारत’, दूसरा हिस्सा होगा ‘आपातकाल के पहले और आपातकाल के बाद का भारत’ और तीसरा हिस्सा होगा ‘मोदी जी के पहले का भारत और मोदी जी के बाद का भारत’। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने परिश्रम, अपनी कर्मठता, साफ़ हृदय और अपने विजन से अपने देश का नेतृत्व करता है और इतिहास उसे नज़रंदाज़ नहीं कर सकता।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश ने जब आजादी की 25वीं और 50वीं सालगिरह मनाई तो स्कूलों, पंचायतों और सरकारी भवनों में कार्यक्रम हुए, विधानसभाओं और संसद में प्रस्ताव पास हुए और देश चलने लगा। लेकिन जब देश ने आजादी की 75वीं सालगिरह मनाई तो कोरोना महामारी के बावजूद देश में 8 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इस बात का ख्याल रखा कि 1857 से 1947 तक का आजादी के आंदोलन का इतिहास नई पीढ़ी को पता चलना चाहिए और आजादी के गुमनाम नायकों को देश के इतिहास में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इसका ख्याल रखा कि 75 साल में किसी भी कालखंड में देश ने जो उपलब्धि प्राप्त की है उसे देश को गौरव के साथ याद करना चाहिए और साथ ही देशवासियों को यह संकल्प दिलाया कि 75वें साल से 100वें साल की यात्रा यानी 15 अगस्त 2047 तक भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने देशवासियों के सामने भारत को 2047 तक पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के द्वारा लिया हुआ संकल्प आज 130 करोड़ लोगों का संकल्प बन गया है और देश 2047 की यात्रा की ओर चल पड़ा है। उन्होंने कहा की भारत के युवाओं की शक्ति 2047 में देश को दुनिया में नंबर वन पर पहुंचा देगी। उन्होने कहा कि मोदी जी ने पहचाना है कि अगर 130 करोड़ लोग एक कदम आगे बढेंगे तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब मोदी जी ने जनता कर्फ्यू लगाया और लोगों को घर से बाहर न जाने के लिए बोला तो पूरा भारत रुक गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा उपवास के आहवान के बाद पहली बार किसी राजनेता के ऐलान पर जनता ने इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरकार के आलोचकों को संदेश दिया कि दीया जलाने से कोरोना ख़त्म नहीं होता, लेकिन इससे हर व्यक्ति कोरोना के खिलाफ सजग होता है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर किसी को मोदी जी की यात्रा देखनी है तो केवल 2001 से 2025 तक ही नहीं बल्कि उसके पहले के 40 साल भी देखने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से दूसरों की तकलीफ दूर करने के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जनता के धन का उपयोग अपने लिए कभी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के लिए कई कड़े सुधार किए और कई कड़े निर्णय लिए, जिन्हें जनता ने स्वीकार किया और बार—बार मोदी जी को चुना।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बीते 10 साल भारत के आगामी 25 साल यानी अमृत काल की नींव है। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल और आगामी 25 साल का प्रयास भारत को विश्व में सर्वप्रथम स्थान पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में जो आत्मविश्वास जगा है उसका जवाब किसी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को घर दिया, गैस दिया, शौचालय दिया, पीने का पानी दिया, उपचार के लिए 5 लाख रुपए तक का खर्च सरकार उठा रही है, 5 किलो अनाज और इनके अतिरिक्त भी कई सुविधाएं दी। अमित शाह ने कहा कि गुजरात हो या दिल्ली, मोदी जी ने युगपरिवर्तनकारी शुरुआत की है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कुछ नेता दक्षिण भारत को अलग करने की बात करते हैं। अमित शाह ने कहा कि अपने समय में उन्होंने देश के बहुत टुकड़े कर दिए और कब तक देश को बांटंगे।

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने ढेर सारे ऐसे काम किए हैं, जिन्हें पूरी दुनिया ने माना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को छोड़कर आज दुनिया में कोई भी राष्ट्रध्यक्ष ऐसा नहीं हैं जिसे 16 देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बाद देश में सफाई का नाम लेने वाले पहले नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं और उन्होंने 13 करोड़ घरों में शौचालय देने का काम किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10 साल पहले देश का शासन policy paralysis के लिए जाना जाता था, लेकिन अब politics of performance के लिए जाना जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत 2047 में पूर्ण रुप से विकसित भी होगा, भारत का दबदबा भी होगा और हम पूर्ण रुप से भारतीय भी होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *