केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने तेलंगाना में उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने खरीफ सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए जुलाई और अगस्त महीनों के लिए यूरिया की बेरोकटोक आपूर्ति का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को राज्य के किसानों की वास्तविक मांग को पूरा करने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और उर्वरक विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राज्य में यूरिया की अधिक खपत पर भी चिंता व्यक्त की, जो मिट्टी के दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। रबी-2024-25 में रबी 2023-24 की तुलना में यूरिया की 21 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। जबकि खरीफ 2025 में अब तक खरीफ 2024 की इसी अवधि की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक खपत देखी गई है।
उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के बारे में जानकारी दी, जो राज्य सरकारों को रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करती है और उर्वरकों, वैकल्पिक उर्वरकों, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के सतत तथा संतुलित उपयोग को बढ़ावा देती है। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से यूरिया के गैर-कृषि उपयोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने और राज्य सरकार के विभिन्न जिलों में उर्वरकों का समान वितरण सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।
बैठक में सांसद मल्लू रवि, सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी, नई दिल्ली में तेलंगाना सरकार के विशेष प्रतिनिधि ए.पी. जितेंद्र रेड्डी और भारत सरकार के उर्वरक विभाग तथा तेलंगाना सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भारतीय वायु सेना की 93 वीं…
जम्मू - कश्मीर में खराब मौसम के कारण लगातार तीन दिनों तक स्थगित रहने के…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार,…
जनजातीय विकास के लिए कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) उत्कृष्टता का लाभ उठाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन…
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी)…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का भारत की उनकी पहली ऐतिहासिक…