संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज ईरान की स्थिति पर जानकारी के लिए बैठक करेगा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज ईरान की स्थिति पर जानकारी के लिए बैठक करेगा। ईरान में हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शन और अधिकारियों द्वारा हिंसक कार्रवाई के बाद तनाव बना हुआ है। अमरीका ने एहतियात के तौर पर पश्चिम एशिया में अपने सैन्य ठिकानों से कुछ कर्मियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। उधर,बाजारों ने इन घटनाक्रमों पर तेजी से प्रतिक्रिया दी। तेल की कीमतें, जो सप्ताह की शुरुआत में एक प्रमुख ओपेक उत्पादक देश में अस्थिरता के डर से बढ़ी थीं, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के यह कहने के बाद लगभग तीन प्रतिशत गिर गईं कि वह कोई भी सैन्य कदम उठाने से पहले प्रतीक्षा करेंगे। ब्रेंट क्रूड लगभग 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमरीकी क्रूड 60 डॉलर के करीब गिर गया है।
इस बीच, अमरीका और ईरान के बीच संभावित सैन्य कार्रवाई की चिंताओं के बीच ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिया है। इसकी वजह से एयरलाइंस को कुछ उडान रद्द करनी पड़ीं, कुछ का मार्ग बदलना पड़ा और कई उडानों में उनमें देरी आई। ईरान ने कल ओपचारिक अनुमति के साथ अंतरराष्ट्रीय उडानों को छोड़कर ईरान से आने-जाने वाली सभी उडानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। यह अस्थायी बंदी तब हुई जब अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ईरान की स्थिति पर जवाब देने पर विचार कर रहे थे।





