insamachar

आज की ताजा खबर

UPSC
भारत शिक्षा

संघ लोक सेवा आयोग ने केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 के परिणाम घोषित किये

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 10.03.2024 को आयोजित केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा,2024 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले (सूची संलग्न) उम्‍मीदवारों ने शारीरिक मानदंड परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्‍सा मानदंड परीक्षणों के लिए अनंतिम रूप से अर्हता प्राप्‍त कर ली है।

केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अपने द्वारा आयोजित किए जाने वाले शारीरिक मानदंड परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्‍सा मानदंड परीक्षण की तारीख, समय और परीक्षण-स्‍थल के बारे में उम्‍मीदवारों को सूचित करेगा। यदि कोई उम्‍मीदवार जिसका अनुक्रमांक उक्‍त सूची में शामिल है और उसे इस संबंध में कोई सूचना प्राप्‍त नहीं होती है तो वह केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्राधिकारियों से तत्‍काल संपर्क करे।

इस परीक्षा के संबंध में अंक तथा अन्‍य विवरण, अंतिम परिणाम के प्रकाशन के 30 दिनों के भीतर अर्थात् साक्षात्‍कार के आयोजन के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे और संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ये 30 दिनों के लिए वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

उम्‍मीदवारों को यह भी परामर्श दिया जाता है कि यदि उनके पते में कोई परिवर्तन हुआ है तो वे इसकी सूचना केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्राधिकारियों को मुख्‍यालय:- महानिदेशक, सीआईएसएफ, ब्लॉक सं. 13, सीजीओ कॉम्‍प्‍लेक्‍स, लोदी रोड, नई दिल्‍ली- 110003 को दें।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट का चयन/नियुक्ति, दिल्ली उच्च न्यायालय में दिवाकर पांडे एवं अन्य बनाम गृह मंत्रालय एवं अन्य द्वारा दर्ज रिट याचिका (सिविल) सं. 5877/2022 के अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगा।

केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024

080000108000030800013080001808000190800028080003208000330800038
080004308000470800048080005208000700800072080007308000780800086
080009108000920800109080011108001130800118080012208001230800130
080013208001340800139080014408001460800154080016208001630800168
080017408001860800187080019608001970800207080022208002340800238
080024208002440800248080025008002510800254080026108002620800274
080028508002970800318080032508003280800334080033608003410800346
080034808003520800355080035808003640800373080038308003880800391
080039308004030800407080041308004190800427080043408004520800454
080045808004590800460080047508004890800491080049208005020800512
08005170800520080053308005350800555080056008005660800572 

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *