अमरीका ने पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नाव पर हमला किया
अमरीका ने शनिवार को पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नाव पर हमला किया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। अमरीका दक्षिणी कमान ने बताया कि यह नाव अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में मादक पदार्थ मार्ग पर चल रही थी। खुफिया जानकारी से इसकी तस्करी में संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद संयुक्त कार्य बल दक्षिणी स्पीयर ने इसे निशाना बनाया।
सितंबर की शुरुआत से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं पर यह 21वाँ अमरीकी हमला है।




