insamachar

आज की ताजा खबर

US Federal Reserve keeps interest rates unchanged between 5.25 percent and 5.5 percent, hints at further reduction in September
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दरो को 5.25 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत के बीच यथावत बनाए रखा, सितम्‍बर में और कमी करने का संकेत

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को पांच दशमलव दो पांच प्रतिशत से पांच दशमलव पांच प्रतिशत के बीच यथावत बनाए रखा है। यह निर्णय मुद्रास्फीति में लगातार कमी के कारण लिया गया है। बैंक ने सितंबर में ब्‍याज दरो में कटौती की संभावना व्‍यक्‍त की है।

बैंक की नीति-निर्धारक संस्था, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की दो दिवसीय बैठक प्रमुख ब्याज दरो को यथावत बनाए रखने के निर्णय के साथ समाप्त हुई। अमरीका की मुद्रा स्‍फीति की दर दो दशमलव पांच पर आ गई है और उसका लक्ष्‍य इसे दो प्रतिशत पर लाने का है। समिति ने कहा है कि समिति ट्रेजरी प्रतिभूतियों और एजेंसी ऋण और एजेंसी बंधक-समर्थित प्रतिभूतियों की अपनी हिस्सेदारी को कम करना जारी रखेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *