insamachar

आज की ताजा खबर

Lok Sabha passed the grant demands of various ministries for the year 2025-26 in the Union Budget
बिज़नेस मुख्य समाचार

लोकसभा ने केंद्रीय बजट में वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्‍न मंत्रालयों की अनुदान मांगें पारित की

लोकसभा ने केंद्रीय बजट में वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्‍न मंत्रालयों की अनुदान मांगें पारित कर दी हैं। सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने रसायन और उर्वरक, बिजली, वाणिज्‍य और उद्योग, आवासन और शहरी कार्य, सूचना और प्रसारण तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय की अनुदान मांगें बिना किसी चर्चा के पारित कर दी हैं। सदन ने विभिन्‍न मंत्रालयों के लिए अनुदान मांगों के सिलसिले में कुछ सदस्‍यों द्वारा पेश किए गए कटौती प्रस्‍ताव नामंजूर कर दिए।

इसके बाद, लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किए गए विनियोग विधेयक-3, 2025 को भी लोकसभा ने पारित कर दिया। विधेयक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के संचित निधि कोष से सेवाओं के लिए कुछ धनराशि की अदायगी और विनियोजन की अदायगी का भी अधिकार दे दिया है।

संसदीय कार्य की समाप्ति के बाद सदन की कार्यवाही आज के लिए स्‍थगित कर दी गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *