insamachar

आज की ताजा खबर

US President Donald Trump congratulated Prime Minister Modi on his 75th birthday
भारत

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के 75 वे जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्‍मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्रपति ट्रंप के समान वे भी भारत और अमेरिका की व्‍यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप की पहल का भारत समर्थन करता है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बातचीत को शानदार बताया। उन्‍होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्‍त कराने में सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *