अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ शुल्क 2 अप्रैल से लागू होंगे
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यापार नीति पर अपने प्रशासन का रुख स्पष्ट करते हुए 2 अप्रैल से प्रभावी होने वाले उच्च टैरिफ के कार्यान्वयन की घोषणा की है। कांग्रेस के संयुक्त सत्र को सम्बोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों ने दशकों से टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब उनकी बारी है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, कनाडा और अन्य देश अमरीका द्वारा लिए जाने वाले शुल्क की तुलना में औसतन बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं।