अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने विश्वास व्यक्त किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जल्द समाप्त हो जाएगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया कि वे इस संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यूरोपीय नेता भी युद्ध समाप्त करने की रणनीति पर चर्चा के लिए अमरीका आएंगे।