अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी मामले में दोषी, लेकिन ‘बिना शर्त बरी किए गए
अमेरिका में, 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को बिना शर्त बरी कर दिया गया है। डॉनल्ड ट्रम्प को इस मामले में दोषी तो माना गया लेकिन उन्हें जेल, जुर्माना अथवा कोई भी अन्य दंड नहीं दिया गया है। इससे डॉनल्ड ट्रम्प के पदग्रहण का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि वे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे जिन्हें किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।