अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया; व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान ट्रम्प – जेलेंस्की में हुई तीखी बहस
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक के बाद दुर्लभ भू-खनिजों से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत विफल हो गई है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब राष्ट्रपति ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नफरत करते हैं और इसी वजह से कोई समझौता करना मुश्किल हो जाता है।
वहीं ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि युद्ध के समाधान पर बातचीत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता। बैठक में राष्ट्रपति ट्रम्प ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन पर लाखों लोगों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया। उन्होंने जेलेंस्की को चेतावनी दी कि वह तृतीय विश्व युद्ध को न्यौता दे सकते हैं।
मतभेद बढ़ने के बाद, ज़ेलेंस्की महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस से चले गये। दोनों नेताओं का निर्धारित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी रद्द कर दिया गया। व्हाइट हाउस से निकलने के कुछ मिनट बाद, सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमरीकी जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है और वे इसी दिशा में काम कर रहे हैं। बैठक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की जब भी शांति स्थापित करने के लिए तैयार हों तो वे फिर व्हाइट हाउस आ सकते हैं।
यूरोपीय संघ के विदेश नीति की प्रमुख काजा कलास ने यूरोपीय संघ के द्वारा यूक्रेन को समर्थन देना जारी रखने की बात कही है। साथ ही इस घटना पर रूस की सरकारी मीडिया और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।