अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- 9 जुलाई तक समझौता न करने वाले देशों पर फिर से पारस्परिक शुल्क लगेगा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि 9 जुलाई तक समझौता करने में विफल रहने वाले देशों पर वह फिर से पारस्परिक शुल्क लगाएंगे। इन देशों को शुल्क पर तीन महीने का विराम दिया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अगर हम दोनों पक्षों के लिए उचित समझौते पर नहीं पहुंच पाते हैं तो हम फिर से पारस्परिक शुल्क लगा देंगे।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी शुल्क नहीं लगाने वाले सभी व्यापारिक साझेदार देशों से आयात पर शुल्क में विराम की घोषणा की थी। इनमें लगभग 75 देश शामिल हैं जिन्होंने बातचीत करने के लिए ट्रम्प प्रशासन से संपर्क करने का विकल्प चुना है। भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहा है।